नशे के इंजेक्शन और दवाओं के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन, टेबलेट के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व भी पुलिस चार करोड़ की नशीली दवाएं पकड़ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को 25 इन्जेक्शन थरमाडोल हाईड्रोक्लोराइड व एलप्रोजोलम की 160 गोली व अन्य 110 गोली के साथ पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि वह नशीली दवाएं एक मेडिकल स्टोर से लेकर आता था और नशा करने के आदतन व्यक्तियों को मंहगे दामों पर बेचता था। पुलिस इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका की भी जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपित का नाम अलीशान पुत्र इलियास निवासी ऐथल थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला