ग्रामीण स्वास्थ्य को नई दिशा: सीएचओ को मिला मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण स्वास्थ्य को नई दिशा: सीएचओ को मिला मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण


चंपावत, 28 मार्च (हि.स.)। आरोग्य आयुष्मान मंदिर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु प्रभाकर ने दिया। जिसमें बाराकोट और लोहाघाट ब्लॉक के सभी सीएचओ ने भाग लिया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान तनाव प्रबंधन, डिप्रेशन, एंग्जायटी, मानसिक रोगों की पहचान और प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। डॉ. विष्णु प्रभाकर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य। सही मार्गदर्शन से कई मानसिक रोगों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सकता है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है ताकि लोग सही समय पर इलाज के लिए आगे आएं। प्रशिक्षण में मानसिक रोगों के उपचार और मरीजों से संवाद की प्रभावी तकनीकों पर भी चर्चा हुई। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इससे ग्रामीण स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story

News Hub