हिसार एयरपोर्ट पर जहाज उतरने पर राजनीति छोड़ने के बयान देने वाले गिरेबां में झांके : देवेंद्र अत्री

जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने मंगलवार को उचाना हलके के विभिन्न गांव के दौरे किए। डूमरखा खुर्द गांव से दौरे की शुरूआत की। अत्री ने लोगों को संबोधित करने के बाद उनकी समस्याओं को भी सुना। कांग्रेस सरकार पर क्षेत्रवाद, परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवाद, परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कांग्रेस के लोग कहते थे हिसार एयरपोर्ट पर जहाज उतरा तो राजनीति छोड़ देंगे। 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने आ रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं। सीएम की शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया। हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद, परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने का काम किया है। महिलाओं से किया वायदा लक्ष्मी लाडो योजना को सीएम ने पूरा करने का काम किया है। 2100 रुपये हर महिला को हर महीने मिलेंगे। आज कांग्रेस हाशिये पर है। विपक्ष का नेता कांग्रेस के पास नही है।
अत्री ने कहा कि बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देकर इतिहास बनाने का काम पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया। अब सीएम नायब सिंह सैनी उसको आगे बढ़ा रहे है। पहले की सरकारों में क्या होता था, ये सभी जानते है। नौकरियों की लिस्ट बाद में लगती थी और अखबारों में पहले आ जाती थी। गरीब परिवार के युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है। आज युवा पढ़ कर बड़े पदों पर नौकरी लग रहे है। यह ऐतिहासिक काम भाजपा सरकार ने करने का काम किया है। पूरा देश में इसकी चर्चा है। इस मौके पर श्रवण मांडी, गोल्डी सरपंच, सतीश जांगड़ा, रमन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा