जींद : बिजली निगम अधीक्षक अभियंता कार्यशैली को लेकर बिफरे कर्मचारी

जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की बैठक मंगलवार को सर्कल सचिव धरमबीर भम्भेवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव संदीप गिल ने किया।
बैठक में अधीक्षक अभियंता के तानाशाही रवैये को लेकर रोष जताया गया। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता ने बातचीत करने गए सर्कल सचिव के साथ जो नकारात्मक रवैया अपनाया है, उस से सगंठन की गरिीमा को ठेस पहुंची है और संगठन ने अधीक्षक अभियंता ने जो सर्कल सचिव को पत्र लिखे हैं, उनकी यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती हैं और सभी की सहमति से अधीक्षक अभियंता के रवैये के खिलाफ दो अप्रैल बुधवार को जींद जिले की सभी सब यूनिटों पर तीन दिन विरोध बैठकें की जाएंगी और सात व आठ अप्रैल को तीनों डिविजनों पर विरोध बैठक होगी।
अगर फिर भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो सर्कल सचिव के खिलाफ लिखी गई कार्रवाई वापस नही ली तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। बैठक में राज्य प्रधान सुरेश राठी ने पूरे देश के बिजली क्षेत्र की बात रखी और यूनियन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक को राज्य उप प्रधान संजीव ढांडा, अनूप, कृष्ण, पंकज भाटिया, कुलदीप, प्रदीप, मनदीप, जींद यूनिट प्रधान राकेश, संदीप, बलवान आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा