जींद : सरकार का उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की दिशा व दशा को बदलना: सतीश कुमार

जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय छापडा में मंगलवार को शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के वाइस चेयरमैन सतीश कुमार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा रहे।
वाइस चेयरमैन ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को दाखिल करने पर जोर दिया विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में मेहनत करते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया। साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार गरीब एवं ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए विद्यालयों के प्रति अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने जा रही है। सरकार का प्रमुख उद्देश्य गांव के गरीब विद्यार्थियों की दिशा और दशा को बदलने का है ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के द्वारा जीवन में आगे बढ़ सके इसके लिए हरियाणा सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। जिसका पूर्ण उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। साथ ही विद्यालयों में कौशल और तकनीकी शिक्षा देना है। जिससे हमारे विद्यार्थी रोजगार कि ओर आगे बढ़ें। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हरियाणा सरकार के इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कर्तव्य संकल्प है। यह तब संभव होगा जब अधिक से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले सरकारी विद्यालय में करवाए जाएं और जहां भी किसी प्रकार की कमी है, आपसी सहयोग के द्वारा उसको दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर सविता रानी, अमर सिंह, कमल रेढू, प्रवीण धीमान सहित अन्य स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा