कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
Mar 28, 2025, 17:45 IST
WhatsApp Channel
Join Now

नैनीताल, 28 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2024 में पंजीकृत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से बताया कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी