दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू

WhatsApp Channel Join Now

गुप्तकाशी , 4 अप्रैल (हि.स.)।

ग्राम पंचायत काण्डई, विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 07 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक ग्राम पंचायत जग्गी काण्डई में संचालित होगा।

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एनआरएलएम से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को उद्यमिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। प्रशिक्षण में छोटे उद्योगों की स्थापना, वित्तीय प्रबंधन, विपणन कौशल, उत्पाद की ब्रांडिंग, सरकारी योजनाओं की जानकारी आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

एसबीआई आरसेटी रुद्रप्रयाग के निदेशक केएस रावत ने बताया कि संस्थान की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनने और रोजगार सृजन की दिशा में बढ़ने का अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

Share this story