टीएसएच के प्रशिक्षु गिरधारी अग्रवाल ने इंडिया ओपन में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक किया नाम

WhatsApp Channel Join Now
टीएसएच के प्रशिक्षु गिरधारी अग्रवाल ने इंडिया ओपन में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक किया नाम


कानपुर, 30 मार्च (हि. स.)। द स्पोर्ट्स हब(टीएसएच) की अत्याधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन प्रशिक्षण प्रणाली ने एक और चैम्पियन को निखारा! 07324 इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन एयर वेपन्स, महू (म.प्र.) में गिरधारी अग्रवाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और द स्पोर्ट्स हब में मिलने वाले बेहतरीन मार्गदर्शन का प्रमाण है। यह जानकारी टीएसएच के कोच रोहित यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चल रही इस प्रतियोगिता में गिरधारी अग्रवाल की इस जीत में उनकी प्रतिभा के साथ-साथ द स्पोर्ट्स हब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस खेल संस्थान को अपने अत्याधुनिक संसाधनों, नवीनतम तकनीकों और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यहां खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी रूप से बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है। द स्पोर्ट्स हब में दिए जाने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम खिलाड़ियों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में निखारते हैं। यहां पर पैराशूटिंग, फिजिकल फिटनेस, साइकोलॉजिकल कंडीशनिंग और टैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

कोच ने बताया कि गिरधारी अग्रवाल ने इस स्वर्ण पदक को जीतने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास और मेहनत से हर चुनौती को पार किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने सटीक निशानेबाजी और अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उनकी यह जीत केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय पैरा स्पोर्ट्स के बढ़ते कद का भी प्रमाण है। कोच रोहित यादव ने इस जीत को लेकर कहा, यह सिर्फ एक पदक नहीं, बल्कि हमारी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। गिरधारी ने यह साबित कर दिया कि अगर इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। हमारा लक्ष्य और भी चैंपियन तैयार करना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub