संघ का विरोध करने से पहले एक साल तक शाखाओं में जाएं नेता : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
संघ का विरोध करने से पहले एक साल तक शाखाओं में जाएं नेता : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विरोध करने से पहले उन सभी दलों और नेताओं को कम से कम एक वर्ष तक संघ की शाखाओं में नियमित रूप से जाना चाहिए। बिना जाने, बिना समझे केवल तुष्टिकरण की राजनीति के तहत संघ का विरोध करना अब एक फैशन बन गया है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि संघ सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण, समाजसेवा और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। इसे राजनीति के चश्मे से देखने वाले पहले संघ को समझें, फिर उन्हें कुछ गलत लगे तो तर्क के साथ अपनी बात रखें। संघ का विरोध करने वालों पर केवल स्वयंसेवक ही नहीं, पूरा देश हंसता है। स्वयंसेवक के लिए, तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संघ पर टिप्पणी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub