हिमाचल के मणिकर्ण हादसे में मरने वाले तीन छात्र हिसार के

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल के मणिकर्ण हादसे में मरने वाले तीन छात्र हिसार के


एक युवती घायल, अस्पताल में भर्ती, रविवार को लौटना था वापिस

हिसार, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे

के पास हुए लैंडस्लाइड हादसे में मरने वाले छह लोगों में तीन छात्र हिसार के हैं। इनमें

हिसार के तारा नगर निवासी छात्र मनीष, ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता व बरेली निवासी

एवं हांसी में रह रहे गुलशन शामिल हैं। इसी हादसे में सेक्टर 14 निवासी छात्रा प्राची

भी घायल हुई है, जिसका उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल

मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (एचएसडीएम) से हैं। ये सभी छात्र हिमाचल घूमने गए दल में शामिल

थे, मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे

चले गए थे। जहां रविवार शाम को लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी भरकम पेड़ ऊपर गिर गया।

तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। इनको रविवार को हिसार लौटना था ।

यहां के सेक्टर 14 स्थित इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ ने बताया

कि 17 सदस्यों का दल 28 मार्च को हिसार से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था। रविवार

को वह कुल्लू के मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए गए थे। वह तीन दिन पहले

हिसार से घूमने के लिए गए थे। रविवार को उनको वापस आना था, लेकिन उससे पहले वह गुरुद्वारे

में सभी विद्यार्थियों के साथ चले गए। हादसे के समय कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे तो

कुछ दूसरी गाड़ी में सामान लेने के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में हादसा तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड होने से

भारी भरकम पेड़ के गिरने से हुआ। पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के

ऊपर गिरा। जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें 3 हिसार के छात्र थे। वहीं

इस हादसे में हिसार की प्राची घायल हुई है, जिसे कुल्लू के जिला अस्पताल में उपचार

के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राची के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub