कठुआ-सांबा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों ने अपने प्रयास किए तेज

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ-सांबा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों ने अपने प्रयास किए तेज


कठुआ, 31 मार्च (हि.स.)। कठुआ-सांबा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों ने सोमवार को अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने इलाके की तलाशी के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया है।

सूफियान में मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कठुआ में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। संभावित खतरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी रहने के कारण अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सूफियाना में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे जबकि दो आतंकवादी मारे गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story

News Hub