उत्तरी हवाओं से गिरेगा प्रदेश का पारा

जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दिनों में लगातार बढ़ रहे पारे में गिरावट आएगी। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किलाेमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश होने की काफी कम संभावना है। आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। 27-28 मार्च के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 41.8 डिग्री के साथ धौलपुर का दिन और 24.8 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। धौलपुर के अलावा चित्तौड़गढ़ का पारा भी 40 के पार रहा। प्रदेश के 6 शहरों का दिन का पारा 39 डिग्री के पार रहा। इसमें करौली, डूंगरपुर, बारां, चूरू, पिलानी और अलवर शामिल है। वहीं प्रदेश के 10 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया। इसमें झुंझुनूं, लूणकरणसर, जालौर, श्रीगंगानगर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा, अजमेर और जयपुर शहर शामिल है। जयपुर के पारे में भी उछाल देखा गया। जयपुर के दिन के पारे में 0.2 डिग्री और रात के पारे में 1.7 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश