जेएनवी विश्वविद्यालय विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता : विधिक ज्ञान और तर्कशक्ति का हुआ प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जेएनवी विश्वविद्यालय विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता : विधिक ज्ञान और तर्कशक्ति का हुआ प्रदर्शन


जोधपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजित हो रही बीएल पुरोहित मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों से आई विधि विद्यार्थियों की 22 टीमों ने विधिक ज्ञान और तर्कशक्ति को लेकर अलग-अलग ग्राउंड में अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया। देश के अलग-अलग राज्यों से आए विधि विद्यार्थी पूरे मनोभाव से इस तीन दिवसीय आयोजन का उत्साह के साथ लाभ ले रहे हैं।

विधि संकाय के अधिष्ठाता सुनील आसोपा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे बीएल पुरोहित की स्मृति में तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्य से आए विधि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के विधि विद्यार्थियों में न्यायिक क्षेत्र के प्रोफेशन को अपनाए जाने से पहले इस तरह के विधिक ज्ञान और तर्क शक्ति बढ़ाने जैसे रोमांचक प्रदर्शन उनके विधि क्षेत्र के भविष्य के लिए बेहतर साबित होंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतियों, अधिवक्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के विधि शिक्षकों से विभिन्न प्रकार के अनुभव के आधार पर इन विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। आयोजन समिति की संयोजक रिया गोस्वामी ने बताया कि जेएनवीयू विधि संकाय द्वारा बरसों से ये आयोजन विधि संकाय द्वारा विधि विद्यार्थियों के लिए कराया जाता है।

देशभर से आए है विद्यार्थी

शनिवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन विधिक ज्ञान और तर्कशक्ति का रोमांचक प्रदर्शन हुआ, जहां न्यायिक मुद्दों पर अपने अपने पक्ष विभिन्न प्रतिभागी टीमों द्वारा किया गया। संयोजक आदित्य पुरोहित, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह जहां समापन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं वहीं आयोजन क्लब के सचिव अदित माथुर आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के साथ समर्पित है। उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अलग-अलग राउंड में आकर देशभर से आए विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से लाभान्वित करने के अलावा न्यायालय में किस तरह से केस को प्रस्तुत किया जाता है तथा कई बार लाख प्रयास करने के बाद जब केस हार जाते हैं तो उस स्थिति में आगे अपील कैसे की जाती है जैसे विषय पर भी विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub