ईओ-आरओ परीक्षा की मॉडल आंसर की जारी, 26 तक दे सकेंगे आपत्ति

WhatsApp Channel Join Now
ईओ-आरओ परीक्षा की मॉडल आंसर की जारी, 26 तक दे सकेंगे आपत्ति


अजमेर, 24 मार्च (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- चतुर्थ (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की मॉडल आंसर-की पर कैंडिडेट्स साेमवार से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित शुल्क के साथ अंतिम तिथि 26 मार्च रात 12 बजे तक है। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही की जा सकेंगी।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। परीक्षा का मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी।

वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क व प्रक्रिया

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सौ रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है।

ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 24 से 26 मार्च को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी।

इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकेंगे।

स्वायत्त शासन विभाग में कुल 111 (ईओ के 90 और आरओ के 21) पदों के लिए यह परीक्षा हुई। कुल चार लाख 37 हजार 870 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए। इसमें एक लाख 20 हजार 574 कैंडिडेट शामिल हुए। इससे पहले 14 मई 2023 को आयोग ने ये परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसमें एक लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। लेकिन, पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub