महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने सहकर्मी प्रोफेसर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने सहकर्मी प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित प्रोफेसर मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एक महिला सहयोगी ने दुष्कर्म की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों मई 2024 से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपित मोहित ने अलग अलग जगह दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub