30 यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, चालक ने पोल से टकराकर बचा ली जान

WhatsApp Channel Join Now
30 यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, चालक ने पोल से टकराकर बचा ली जान


नैनीताल, 26 मार्च (हि.स.)। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू यानी कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड की एक यात्री बस के बुधवार को ब्रेक फेल हो गये। इस दौरान बस में चालक और परिचालक सहित करीब 30 यात्री सवार थे। बस चालक ने बस को नियंत्रित करने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। इससे बस में सवार कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केमू की बस संख्या यूके04पीए-2641 बुधवार को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। इस दौरान वीरभट्टी पुल के पास बस के ब्रेक फेल हो गये। इस पर चालक ने बस को जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। घायलों को केएमवीएन की दूसरी बस से हल्द्वानी भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बहाल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यदि बस चालक बस को पोल से न टकराता तो दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story

News Hub