डॉक्टर से मारपीट मामले में जेईएन सस्पेंड, सात होमगार्ड को हटाया

WhatsApp Channel Join Now
डॉक्टर से मारपीट मामले में जेईएन सस्पेंड, सात होमगार्ड को हटाया


अजमेर, 21 मार्च (हि.स.)। डॉक्टर से मारपीट मामले में जेईएन को सस्पेंड किया गया है। घटना के विरोध में आज प्राइवेट डॉक्टरों ने हड़ताल की। ब्राह्मण समाज भी डॉक्टर के समर्थन में उतरा और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन लगाया। इसके बाद प्राइवेट डॉक्टर और ब्राह्मण समाज मिलकर एडीए ऑफिस गया।

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर्स और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी प्राइवेट डॉक्टर्स को समर्थन दिया है। डॉक्टर्स की ओर से कार्य बहिष्कार नहीं किया गया है। सांकेतिक रूप से समर्थन देकर घटना का विरोध जता रहे हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर जेईएन रघुनंदन सिंह को ससपेंड कर दिया गया है। वहीं मौके पर गए सात होमगार्ड को हटा दिया गया है।

प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की थी। साथ ही, दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

इस घटना से ब्राह्मण समाज में भी गुस्सा है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में मांगों का ज्ञापन लगाया। ज्ञापन में अधिकारियों पर कार्रवाई करने, तोड़फोड़ करने पर हर्जाना देने और लिखित में प्रशासन की ओर से माफी मांगने की मांग रखी। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने बताया कि डॉक्टर के साथ जिस प्रकार एडीए प्रशासन ने कार्रवाई की, निंदनीय है। मांग पूरी नहीं होने पर राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा।

पीड़ित डॉ. कुलदीप शर्मा की पत्नी डॉ. गायत्री दरगड़ ने गुरुवार रात क्रिश्चयनगंज थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। दूसरी तरफ प्राधिकरण के जेईएन रघुनंदन सिंह ने मामला दर्ज करवाया है। मामले को लेकर कलेक्टर लोकबंधु ने कमेटी गठित की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ करेंगे। कमेटी में अजमेर विकास प्राधिकरण की निदेशक (वित्त) प्रतिभा चूण्डावत, तहसीलदार ओम सिंह लखावत और सहायक विधि परामर्शी नंद किशोर बाकोलिया शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story