मंदिर रामचंद्र जी में भव्य नौ दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव का आगाज तीस मार्च से

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर रामचंद्र जी में भव्य नौ दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव का आगाज तीस मार्च से


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार जयपुर में भव्य नव दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलला का जन्मदिन 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। नौ दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन नए कार्यक्रम सहित झांकियां सजाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत 30 मार्च को नव संवत्सर पूजन से की जाएगी। युगाब्द 5127 विक्रम संवत 2082 के आगमन पर श्री ठाकुर जी को नव वर्ष का पंचांग सुनाया जाएगा और रक्षा सूत्र वितरित किए जाएँगे।

मंदिर महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि ठिकाना मंदिर श्री रामचन्द्र जी चांदपोल बाज़ार में भव्य नवदिवसीय श्री राम जन्मोत्सव की शुरुआत 30 मार्च से होगी। 30 मार्च को नवरात्र स्थापना के पहले दिन मंगल में कलश पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत होगी । चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के पहले दिन प्रातः आठ बजे से उत्सव शुरू होगा। जिसमें नव संवत्सर उत्सव के साथ श्री ठाकुर जी महाराज को पंचांग सुनाया जाएगा और रक्षा सूत्र वितरित किया जाएगा। साथ ही मिश्री-काली मिर्च व नीम की कोपाल मिश्रित प्रसाद वितरण होगा। वहीं 31 मार्च को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें महिलाएं सिंजारा पूजेंगी व मेहंदी लगाएगी। साथ ही श्री सीता जी की प्रसादी मेहंदी भी वितरण की जाएगी। उत्सव का समय प्रातः 8 बजे रहेगा। महिला समाज द्वारा गणगौर माता की बिंदोरी भी निकल जाएगी। इसके अलावा गणगौर उत्सव मनाया जाएगा जिसमें श्री सीता जी अपनी सहेलियों के साथ गणगौर पूजन केरेंगी। इस मौके पर श्री राम दरबार के घेवर का भोग लगाया जाएगा। एक अप्रैल को गोविंद की गैयां कीर्तन मंडल की ओर से बधाई महोत्सव का आयोजन होगा। दो अप्रेल को शिव सत्संग मंडल रामनिवास बाग की ओर से श्री राम नाम संकीर्तन किया जाएगा। तीन अप्रैल को श्री गौरांग मंडल द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा। चार अप्रैल को श्री प्रेम भाया मंडल जयलाल मुंशी का रास्ता द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा। पांच अप्रैल को श्री रामनवमी की पूर्व संध्या पर विशेष सजावट की जाएगी। जिसमें ठाकुर जी का रजवाड़ी श्रृंगार होगा एवं भाव सुर ताल मंडल द्वारा नृत्य नाटिका और सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत की जाएगी। सभी दिन कार्यक्रमों का समय शाम छह बजे से रहेगा। छह अप्रैल श्री रामनवमी के दिन मुख्य कार्यक्रम रहेंगे। जिसमें प्रातः 6 बजे मंगला आरती प्रातः 9.30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 11 बजे पंचामृत अभिषेक दोपहर 1 बजे बधाई गान रहेगा। इसके अलावा दोपहर 2.30 पर श्री राम लाल की जन्म आरती होगी। दोपहर 4 बजे राजभोग आरती, शाम 7 बजे श्री ठाकुर जी की भव्य संध्या आरती होगी। साथ ही 10 बजे शोभायात्रा आगमन होगी। जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री,सांधु-संत,समाजसेवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति ठाकुर जी की आरती करेंगे। वहीं रात्रि 10.30 बजे श्री रामकृष्ण जन्म समिति द्वारा बधाई उत्सव और सात अप्रैल को श्री सीताराम जी समाज द्वारा बधाई महोत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ नव दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। बारह अप्रैल 2025 को पूर्णमासी के दिन श्री राम जन्म छठी महोत्सव का आयोजन होगा। नित्य नए कार्यक्रम के साथ इस महा उत्सव की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। फूल सजावट,बिजली सजावट आदि की तैयारियां की जा रही है। प्रसाद वितरण और बनाने के लिए अयोध्या आश्रम से ब्राह्मण कारीगर बुलाए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub