हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से बाइक समेत 3 युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम के जेईएन-लाइनमेन सस्पेंड

WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से बाइक समेत 3 युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम के जेईएन-लाइनमेन सस्पेंड


हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से बाइक समेत 3 युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम के जेईएन-लाइनमेन सस्पेंड


अजमेर, 24 मार्च (हि.स.)। नागौर में हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से बाइक समेत तीन युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम प्रशासन ने जेईएन पवन कुमार व लाइनमैन रामदेव इनाणिया को सस्पेंड कर दिया है। दोनों का मुख्यालय नागौर कर दिया गया है।

डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर व डायरेक्टर टेक्नीकल मुकेश चन्द बाल्दी ने बताया कि मृतकों को नियमानुसार पांच-पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा।मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही जेईएन व लाइनमैन को निलम्बित कर दिया है।

हादसा खींवसर के भावंडा इलाके के मुंदियाड़ गांव में रविवार दोपहर 12 बजे हुआ था। इसमें मुंदियाड़ निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी बाइक से नजदीकी गांव कड़लू जा रहे थे। मुंदियाड़ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर रास्ते में 11 केवी बिजली का तार टूटा पड़ा था। जैसे ही बाइक टूटे तार के ऊपर से गुजरी, करंट दौड़ गया। बाइक में आग लग गई और तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए।

मौके पर लोग इकट्‌ठा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। तब तक तीनों युवक और बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया। लोगाें ने तीनों के शव घटनास्थल पर ही रखकर विरोध जताया। रात में प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने के बाद सहमति बनी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub