अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से चित्तौड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से चित्तौड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन सम्मानित


चित्तौड़गढ़, 28 मार्च (हि.स.)। सुशासन दिवस पर भीलवाड़ा में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन को मुख्यमंत्रा भजनलाल शर्मा ने अटल ई-गवर्नेस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया गया, जिन्होंने राज्य में ई-गवर्नेस और प्रशासनिक सुधारों में उत्कृष्ट कार्य किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित अधिकारियों के प्रयासों को सराहा और राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा घोषित ए-1 डिस्ट्रिक्ट कलक्टर कैटेगरी में यह सम्मान मिला है। जिला कलक्टर रंजन को झालावाड़ कलक्टर रहते हुए चुनाव के दौरान होम वोंटिग के लिए सुविधा मोबाइल एप जैसे नवाचार करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। सुविधा एप से पात्र लोगों का सुरक्षित, पारदर्शी व सुगम तरीके से मतदान सुनिश्चित करने में इससे मदद मिली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story

News Hub