सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 14 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 14 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई


जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को झोटवाड़ा जोन की स्वास्थ्य शाखा द्वारा कनकपुरा रेलवे स्टेशन, सिरसी रोड से सिंवार मोड़ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 14 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर 23500 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। उक्त कार्रवाई में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, नीलम कुमारी शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र कुमार, तेजपाल वैद्य मौजू़द रहे।

उपायुक्त झोटवाड़ा जोन मनीषा यादव ने बताया कि सतर्कता शाखा की अस्थाई टीम एवं झोटवाड़ा जोन स्वास्थ्य शाखा द्वारा कनकपुरा रेलवे स्टेशन, सिरसी रोड से सिंवार मोड़ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सिंवार मोड़ पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को समझाइश करने पर अपनी थड़ियां क्रेन द्वारा स्वतः ही हटा ली साथ ही स्वास्थ्य शाखा ने गंदगी करने वाले एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वाले एवं प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करने वालों की प्लास्टिक जब्त कर 14 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर 23 हज़ार 500 रुपये का ज़ुर्माना वसूल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story