उज्जैनः विक्रम व्यापार मेले ने रचा नया कीर्तिमान, 32 दिन में बिके 27 हजार 572 वाहन

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः विक्रम व्यापार मेले ने रचा नया कीर्तिमान, 32 दिन में बिके 27 हजार 572 वाहन


- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बढ़ाई गई मेले की अवधि, गैर परिवहन मोटरयान कर में छूट की सीमा अब 9 अप्रैल तक

उज्जैन, 30 मार्च (हि.स.)। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार दूसरे वर्ष लगे विक्रम व्यापार मेले ने नया कीर्तिमान रच दिया है। मेले में 32 दिनों में 27 हजार 572 वाहन बेच दिए गए हैं, जिससे परिवहन विभाग को रोड टैक्स के रूप में 135 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जबकि ग्राहकों को इतने ही रुपयों की छूट मिली है। रविवार को गुड़ी पड़वा पर ग्राहकी चमकते देख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेला अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक के लिए कर दी है।

इस संबंध में परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये, राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी। अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में करते हुये, राज्य सरकार ने अधिसूचना में विहित की गई शर्तों के अध्यधीन रहते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा 9 अप्रैल 2025 तक के लिये, वर्तमान में जारी विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक के लिए वृद्धि की गई है।

उल्लेखनीय है कि शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज परिसर में लगे विक्रम व्यापार मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को हुई थी। मेले में दोपहिया, चार पहिया वाहन बेचने के लिए 150 से अधिक शोरूम खोले गए। लोगों के कार, बाइक खरीदने को सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने रोड टैक्स में पिछले वर्ष की तरह 50 प्रतिशत छूट देने व्यवस्था बनाई। शुरुआत फीकी थी। उसके बाद में इसका रंग चढ़ता चला गया। इस मेले में अब तक 27 हजार 572 वाहन (22,022 कार और 5,550 स्कूटर/ बाइक) बिक गए। पिछले वर्ष लगे 40 दिवसीय विक्रम व्यापार मेले में बिके 23,705 वाहन से यह आंकड़ा काफी ज्यादा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub