वाराणसी : नौकरी का झांसा देकर 5.9 लाख की ठगी, थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

वाराणसी। एक डेयरी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक परिवार से 5.9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल कुमार वर्मा, निवासी खिल्लूपुर (सेवापुरी), ने इस संबंध में गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर रविवार को फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राहुल वर्मा ने बताया कि अखिलेश कुमार नामक व्यक्ति ने उसकी बहन को डेयरी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी सौंप दिए। अखिलेश ने इसके बदले परिवार से कुल 5.9 लाख रुपये ले लिए।
राहुल की बहन जब उक्त ज्वाइनिंग लेटर लेकर डेयरी पहुंची तो वहां प्लांट इंचार्ज से मुलाकात हुई। इंचार्ज ने जांच के बाद बताया कि ज्वाइनिंग लेटर पूरी तरह से फर्जी है और इस तरह की कोई नियुक्ति प्रक्रिया डेयरी में नहीं की गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।