शाइन सिटी के निदेशकों और एजेंटों पर धोखाधड़ी का मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो निदेशकों और दो एजेंटों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला चितईपुर स्थित विश्वकर्मा नगर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार की ओर से दायर प्रार्थना पत्र के आधार पर दर्ज किया गया।

सौरभ कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने शाइन सिटी के वरुणा पार क्षेत्र स्थित कार्यालय में संपर्क किया था। वहां उनकी मुलाकात एजेंट मोहम्मद शाहिद और सुषमा श्रीवास्तव से हुई, जिन्होंने प्रयागराज निवासी कंपनी के चेयरमैन राशिद नसीम और मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम की एक निवेश योजना के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि अगर वे कंपनी में निवेश करते हैं, तो निर्धारित समय पर जमा राशि का ढाई गुना भुगतान किया जाएगा।

सौरभ ने एजेंटों पर विश्वास करते हुए 5 जनवरी 2019 को चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये जमा कर दिए। एक माह बाद एजेंटों ने उन्हें दो-दो लाख रुपये के छह चेक दिए। लेकिन जब तय समय पर सौरभ ने चेक बैंक में जमा किए, तो उन्हें यह जानकर झटका लगा कि संबंधित बैंक खाता बंद हो चुका है।

सौरभ कुमार ने तत्काल इसकी शिकायत कैंट थाने और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर अब कैंट पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम, और एजेंट मोहम्मद शाहिद व सुषमा श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share this story