पांवटा साहिब कृषि मंडी में किसानों की बैठक, अव्यवस्थाओं पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 07 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर, पांवटा साहिब: पांवटा साहिब स्थित कृषि मंडी में आज किसानों की एक अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से गेहूं खरीद प्रक्रिया और मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर गहन चर्चा हुई।

किसानों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से पांवटा साहिब मंडी में गेहूं और धान की खरीद की जा रही है, जो उनके लंबे संघर्ष का नतीजा है। पहले उन्हें अपनी फसलें हरियाणा की मंडियों में बेचनी पड़ती थीं। हालांकि, इस बार मंडी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है।

किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी समिति बिना किसानों को विश्वास में लिए बैठकें करती है और आदेश पारित कर देती है।

किसानों का कहना है कि यदि मंडी अध्यक्ष व समिति के सदस्य किसानों के साथ खुली बैठकें करें, तो समय रहते समस्याओं का हल निकल सकता है। बंद कमरों में लिए गए फैसले जमीनी हकीकत से दूर होते हैं।

किसान नेता तरसेम सखी ने जानकारी दी कि आगामी 7 दिनों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल गेहूं में नमी अधिक होने के कारण खरीद में देरी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story