शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में लगी आग, 25 एकड़ फसल जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now

सीवान, 07 अप्रैल (हि.स.)।

जिले में गुठनी प्रखंड के भरौली गांव में सोमवार को शर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लग गई। जिससे करीब 25 एकड़ तैयार फसल जल कर नष्ट हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी अपनी फसल को बचाने में जुट गए। लेकिन आग की तेज लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। ऐसा लग रहा था कि दो तीन गांव के सैंकड़ों एकड़ गेहूं जल कर नष्ट हो जाएगा। लोगों के हौसले पस्त पड़ने लगे थे। लोगों ने पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई। हालांकि डायल 112 नंबर की पुलिस तो आ गई लेकिन वह भी क्या करती। असल जरूरत दमकल गाड़ियों की थी। लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली।

भरौली गांव के चंवर में आग लगने की घटना से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ। लोग अब फसल कटाई की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शॉर्ट सर्किट ने उनकी उम्मीदों को पानी फेर दिया। दरअसल खेतों से गुजर रही बिजली की दो तारों के सटने से स्पार्क हो कर चिंगारी खेत में गिरी और देखते ही देखते खेत से आग की तेज लपटें उठने लगी। खेतों में भीषण आग देख किसान बेचैन हो गए। उनकी आंखों के सामने उनके मेहनत की फसल धूं धूं कर जल रहा था। लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया। लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने एकता की मंत्र को याद कर खुद ही आग पर काबू पाने में जुट गए। सैकड़ों लोग हाथों में पेड़ की टहनियां तोड़ कर आग बुझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार किसानों ने काफी हद तक अपने फसल को बचाने में कामयाब रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीनबंधु सिंह

Share this story