चौबीस घंटे में बुझी संजय झील के जंगलों में लगी आग
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के संजय झील के निकट जंगलों में रविवार शाम अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पूरी रात और पूरा दिन लगाने के बाद आखिर 24 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि दरअसल सूखे पत्तों से खाद बनाने के लिए एक स्थान पर बड़ी संख्या में पत्तों को इकट्ठा किया गया था। आग की शुरुआत यहीं से हुई। आग लगने के बाद आस पास के शशि गार्डन, मयूर विहार, त्रिलोकपुरी, कोटला और आसपास के रिहायसी इलाकों में धुआं फैल गया।
दमकल विभाग के अनुसार रविवार शाम करीब साढे पांच बजे दमकल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक एक कर दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस बीच बढ़ती आग को देखते हुए दमकल ने आठ और गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया। दमकल अधिकारी के अनुसार 23 घंटे ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार शाम चार बजे आग बुझी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर वहां फेंकी, जिसकी वजह से आग लगी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी