प्रदेश सरकार दुःखी परिवारों के साथ हर पल खड़ी हैः संपतिया उइके

- मंत्री संपतिया उइके ने स्मृति शिविर अनुकंपा नियुक्ति परिवार काे संबल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए
मंडला, 27 मार्च (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है, जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल कर आवेदकों को चिन्हित कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन दुःखी परिवारों के साथ हर पल खड़ी है। उनके परिवार में जो अपूर्णीय क्षति हुई है उसकी भरपाई करना असंभव है, लेकिन पीड़ित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर राहत प्रदान की जा रही है।
मंत्री संपतिया उइके गुरुवार को जिला योजना भवन में स्मृति सुमन शिविर अनुकंपा नियुक्ति परिवार का संबल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नौ आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जिसमें सुभाष कश्यप, सोनम कुमरे, हिमांशु, अर्जुन, गायत्री, अभिमांशु, सत्यम पांडे, विकास सिंह और शैली सिंह प्रमुख हैं। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, एसडीएम सोनल सिडाम, एसडीएम सोनाली देव, एसडीएम सीके वर्मा, एसडीएम अविनाश ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध होता रहे। इसलिए प्रदेश के नागरिक, किसान, युवा, महिला, वृद्ध सहित समस्त हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। जिसका लाभ हर वर्ग के हितग्राही को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने वाले आवेदक अपने-अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें, बेहतर काम करें, कार्यों में पारदर्शिता रखें। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त आवेदकों को अपने-अपने शासकीय दायित्वों के साथ-साथ कम्प्यूटर की शिक्षा भी पूर्ण करने की सलाह दी। जिससे भविष्य में आवेदकों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त आवेदकों को कहा कि ग्राम पंचायतों के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। ग्राम पंचायत हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रथम इकाई है, इसलिए ग्राम पंचायतों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करें और हितग्राहियों को लाभान्वित करें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें। मंत्री संपतिया उइके ने सभी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त आवेदकों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
नवीन रोलर स्केटिंग रिंक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम परिसर मंडला में 10 लाख रुपये की लागत से नवीन रोलर स्केटिंग रिंक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमावासियों पर पुष्पवर्षा कर रवाना किया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने गुरूवार को ग्राम घाघा में नर्मदा नदी के उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमावासियों पर पुष्पवर्षा कर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई मनोज सहित अनादि वर्मा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर