केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह का निधन

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 4 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा का निधन हो गया। इससे शिवराज सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने उज्जैन आए थे, इसी दौरान उन्हें यह खबर मिली, जिसके बाद शिवराज सारे कार्यक्रम रद्द कर अपने घर के लिए रवाना हो गए।

चाचा चैन सिंह के निधन पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि-मेरे प्रिय चाचाजी चैन सिंह चौहान, जिनके पास भोपाल में रहकर चौथी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए। वह मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे। आज वो साथ छूट गया, सहारा टूट गया, हृदय-घट सूना हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story