गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयुक्त ने  की बैठक,  दिये निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयुक्त ने  की बैठक,  दिये निर्देश


गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयुक्त ने  की बैठक,  दिये निर्देश


दुमका, 22 जनवरी (हि.स.)।गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों लेकर समाहरणालय सभागार में संताल परगना प्रमंडलीय स्तरीय बैठक प्रशासन ने आयोजित की।

बैठक की अध्यक्षता संथाल परगना प्रमंडल, आयुक्त लालचन्द डाडेल ने की। इस अवसर पर आयुक्त डाडेल ने कहा कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे। इससे पूर्व राजभवन में झंडोत्तोलन सुबह 8ः40 बजे होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। समारोह स्थल पर साज-सज्जा, पंडाल और बैरिकेटिंग का कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकॉल का ध्यान रखने, समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों के लिए जगह निर्धारित कर उन्हें ससम्मान निर्धारित स्थान पर बैठाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नगर की साफ-सफाई एवं साज सजावट पूरी प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया।

शहर के चौक चैराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमा की साफ सफाई एवं 26 जनवरी को सूर्योदय के साथ सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर मेडिकल टीम को जरूरी दवाइयों के साथ प्रतिनियुक्त करने एवं एम्बुलेंस की भी व्यवस्था समारोह स्थल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

साथ ही पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक तरीके से सुनिश्चित करने एवं पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करने का निर्देश दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में भव्य झांकियां भी निकाली जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि चूंकि झाकियां गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है। इनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो। सभी विभाग अपने विभाग के जरिये निकाले जाने वाले झांकी का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक व्यास सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story