वाराणसी: दक्षिणी विधानसभा में 81 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा में पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को 81 लाख रुपये की लागत से होने वाले नौ वार्डों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में गली निर्माण, चौका रिसेटिंग, इंटरलॉकिंग, और प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वारों का निर्माण शामिल है। सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का संकल्प लिया गया है।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में दक्षिणी विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में कोई समस्या हो या कार्य की आवश्यकता हो, तो तुरंत उन्हें सूचित करें। स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

vns

कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश

नीचीबाग कार्यालय, बागेश्वरी देवी और प्रह्लादघाट में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

vns

जनता की भागीदारी से विकास को मिलेगी गति: नीलकंठ तिवारी

विधायक ने कहा कि जनता की भागीदारी से ही विकास को गति मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में विकास के कार्य इसी तरह निरंतर जारी रहेंगे और हर क्षेत्र में जनता की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।

vns

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, राजीव सिंह, तारकेश्वर नाथ बंटी, और पार्षदगण संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अमरेश सिंह, अनंत राज, मनीष गुप्ता, विवेक जायसवाल, सुरेश चौरसिया, अभिजीत भारद्वाज, विजय सोनकर, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, और संदीप चौरसिया सहित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी, अनेक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

vns
 

Share this story