रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भाजपाइयों ने किया सुंदरकांड, हुआ मिष्ठान वितरण

WhatsApp Channel Join Now
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भाजपाइयों ने किया सुंदरकांड, हुआ मिष्ठान वितरण


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भाजपाइयों ने किया सुंदरकांड, हुआ मिष्ठान वितरण


कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार काे भाजपा कानपुर उत्तर जिला मुख्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने यजमान की भूमिका निभाई। उन्होंने प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य चित्र पर तिलक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्धघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

नवीन मार्केट स्थित भाजपा मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूरे समर्पण और भक्ति भाव से सुंदर कांड का श्रवण किया। जिसके बाद आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया। मुख्यालय के बाहर जय श्री राम के जयकाराें के बीच राहगीरों को मिष्ठान वितरण कर किया गया। इसी तरह प्रमुख जगहाें पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर जिले भर में प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा और भक्ति की अलख जगा दी। भाजपा कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने इस भव्य आयोजन के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पांच साै साल बाद अयाेध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हम सबके लिए गाैरव का क्षण है।

इस आयोजन में सांसद रमेश अवस्थी, पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया पूर्व अध्यक्ष दिनेश राय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अनिल दीक्षित, पूनम कपूर, सरोज सिंह आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अवधेश सोनकर, जनमेजय सिंह रोहित साहू सहित सैकड़ों जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने सहभागिता की और प्रभु श्री राम के चरणों में श्रद्धा निवेदित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

Share this story