इंदौरः कमिश्नर ने सुपर कॉरिडोर और आसपास के विकास स्थलों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः कमिश्नर ने सुपर कॉरिडोर और आसपास के विकास स्थलों का किया निरीक्षण


- सुपर कॉरिडोर के विकास में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के दिए निर्देश

इंदौर, 22 जनवरी (हि.स.)। संभागायुक्त व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक सिंह ने सुपर कॉरिडोर के विकास में आ रही बाधाओं के संबंध में बुधवार शाम को सुपर कॉरिडोर और आसपास के विकास स्थलों का दौरा किया। उन्होंने विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इंदौर विकास प्राधिकरण के सुपर कॉरिडोर और उसके आसपास की योजनाओं के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। साथ ही प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन अहिल्यापथ योजना के अंतर्गत 1 से 5 तक योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम प्रकाश अहिरवार के द्वारा सुपर कॉरिडोर पर किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने टीपीएस 10 योजना की प्रगति के बारे में भी अवगत कराया। संभागायुक्त ने सुपर कॉरिडोर की मिसिंग लिंक के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित जमीन मालिकों को बुलाकर चर्चा करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story