जींद : पिकअप ड्राइवर पर फायरिंग, पीजीआई रेफर

WhatsApp Channel Join Now

जींद, 2 अप्रैल (हि.स.)। पोपड़ा-अलेवा मार्ग पर पिकअप ड्राइवर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घायल युवक को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसके टांग पर गोली लगी है। घायल का आरोप है कि लेनदेन के मामले में दो पक्षों को थाने में बुलाया गया था। वहां से वापस घर जाते समय दूसरे पक्ष के युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलेवा क्षेत्र के गांव बाहरी निवासी रिंकू ने बताया कि उसका अलेवा निवासी सुनील व उसके परिवार के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा चला आ रहा है। वह एक साथ पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करते थे। रिंकू का आरोप है कि उसने सुनील से रुपये लेने हैं, इसलिए फरवरी में उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था। उसी मामले में मंगलवार को सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अलेवा थाने में बुलाया गया था।

थाने से फ्री होकर वह डेरे में चला गया था। वहां से वापस गांव बाहरी की तरफ जाने लगा, तो शाम साढ़े सात बजे के करीब सुनील व एक अन्य युवक ने उसे पोपड़ा-अलेवा मार्ग पर घेर लिया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी टांग में जा लगी। वह घायल हो गया। उसने पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से उसे जींद के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को मौके पर पिस्तौल भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub