सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कारवाई करे रांची पुलिस : बाबूलाल

WhatsApp Channel Join Now
सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कारवाई करे रांची पुलिस : बाबूलाल


रांची, 02 अप्रैल( हि.स. )। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हेमंत सोरेन के शासन में एक विशेष समुदाय का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई और पवित्र झंडे का अपमान किया गया।

मरांडी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को एक बार फिर नौटंकी करनी चाहिए, जैसे उन्होंने पहले सरना स्थल आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर वाहवाही लूटी थी और फिर कार्रवाई रोक दी थी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अब आदिवासियों पर प्राथमिकी दर्ज कराइए और बाद में उसे निरस्त कर फिर से वाहवाही बटोरिए।भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की कुटिल राजनीति के जरिए आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो सरकार सरना स्थलों की रक्षा कर पा रही है और न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। मरांडी ने रांची पुलिस से मांग की कि सरहुल जुलूस में बाधा डालने वाले उपद्रवियों पर बिना किसी देरी के सख्त कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub