वाराणसी: ज्वेलरी शॉप पर धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, राजस्थान के तीन शातिर गिरफ्तार

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली सोने के आभूषणों के बदले असली आभूषण लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 12 लॉकेट और 2 अंगूठियां बरामद की हैं, जिनका कुल वजन 138.900 ग्राम है। 

कैसे दिया जाता था धोखा

यह गिरोह विशेष रूप से सोने-चांदी के दुकानदारों को निशाना बनाता था। आरोपी पहले किसी जौहरी की दुकान पर जाकर लड़की की शादी के नाम पर पुराने सोने के आभूषण देकर नए गहने और साड़ी लेने की बात करते थे। इसके बाद दुकानदार को भरोसे में लेकर असली आभूषण के बदले नकली सोने के आभूषण देकर फरार हो जाते थे। जब दुकानदार बाद में आभूषणों की जांच करता था, तो पाता था कि गहनों पर सिर्फ सोने की परत चढ़ाई गई थी।

इसी तरह की एक घटना बाबा काल भैरव मंदिर रोड स्थित एक दुकान पर घटी, जहां तीनों आरोपी ज्वेलर को झांसे में लेकर पुराने गहनों के बदले नए आभूषण ले गए। जब दुकानदार ने गहनों की जांच की, तो पाया कि वे नकली हैं। इस पर उसने तुरंत थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1 अप्रैल 2025 की रात हरिश्चंद्र पार्क के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के नजदीक से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चांद वीर (55), श्याम सुंदर (24) और कल्लू (35) शामिल हैं, जो सभी राजस्थान के अलवर जिले के निवासी हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 12 लॉकेट और 2 अंगूठियां बरामद कीं। इसके अलावा, इन अपराधियों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में सामने आई सच्चाई

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दुकानदारों को पहले छोटी रकम और गहने गिरवी रखकर भरोसे में लेते थे। वे पहले एक छोटी सोने जैसी अंगूठी गिरवी रखते और उसकी आधी कीमत लेकर चले जाते। कुछ दिनों बाद, वे एक सोने जैसी लॉकेट गिरवी रखते और उसकी आधी कीमत भी ले जाते। इस तरह वे दुकानदार का भरोसा जीतने के बाद असली और नकली आभूषण मिलाकर दुकानदार को ठग लेते थे।

जब दुकानदार को विश्वास हो जाता था, तो वे बड़ी रकम लेकर पूरी नकली ज्वेलरी उसे दे देते और फिर दोबारा उस दुकान पर नहीं जाते थे। बाद में, जो नकली गहने वे दुकानदारों से लेते थे, उन्हें औने-पौने दाम पर बेच देते थे। उन्होंने यह भी कबूल किया कि इस धोखाधड़ी से मिली रकम को वे मौज-मस्ती और खाने-पीने में खर्च कर देते थे।

गिरफ्तार शातिर चांद वीर (उम्र 55 वर्ष), श्याम सुंदर (उम्र 24 वर्ष) और कल्लू (उम्र 35 वर्ष) तीनों राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 12 लॉकेट और 2 अंगूठियां, जिनका कुल वजन: 138.900 ग्राम है, बरामद किया है। पुलिस ने इन्हें हरिश्चंद्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया।

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह, एसआई रामस्वरूप सिंह, एसआई राहुल गुप्ता, हेड कांस्टेबल आनंद प्रकाश यादव, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल अखिलेश कुमार और कांस्टेबल सूरज यादव शामिल रहे।
 

Share this story

News Hub