बरेका चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल सफल, आपातकालीन तैयारियों की हुई समीक्षा

वाराणसी। बरेका चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की सक्रियता और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए एक सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने किया। उनके साथ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी डॉ. अमित गुप्ता और मंडल चिकित्सा अधिकारी, बरेका डॉ. विशाल मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्लांट का निरीक्षण कर उसकी कार्य प्रणाली और रखरखाव की गहन समीक्षा की।
मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता और संचालन को परखा गया, जिसमें सभी प्रणालियां सुचारू रूप से कार्यरत पाई गईं। इसके अलावा, गर्मी के प्रभाव को कम करने और इससे बचाव के उपायों की भी जांच की गई। चिकित्सालय में मौजूद स्वास्थ्य सुरक्षा संसाधनों, चिकित्सीय सुविधाओं और पैरा-मेडिकल स्टाफ की तत्परता को परखा गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से किया जा सके।
निरीक्षण दल ने पाया कि हीट वेव जैसी स्थितियों से बचाव के लिए अस्पताल में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। इस अभ्यास में सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती गीता कुमारी चौधरी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती अंजना टौड और हॉस्पिटल अटेंडेंट श्री राकेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी स्वास्थ्यकर्मी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और सतर्क हैं।
Also Read - उदयपुर के जंगल में खून से सनी युवक की लाश मिली
बरेका प्रशासन की इस पहल से चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और अस्पताल कर्मियों एवं मरीजों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा।