पानीपत में ससुराल वालों ने बहु को जहर देकर मारने की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत स्थित नलवा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। मां-बेटे ने महिला को जबरन जहर की छह गोलियां खिला दी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला ने बताया कि दोनों ने लव मैरिज की थी। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर उसकी हत्या का प्रयास किया गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत 25 वर्षीय ज्योति ने बताया कि वह ऊझा गेट, नलवा कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी 9 मई 2017 को सुनील के साथ लव मैरिज हुई थी। उनके एक बेटा व एक बेटी की है। शादी के बाद से ही उसका पति अक्सर उसके साथ झगड़ा करता है। उसकी सास शशी व पति उसके साथ मारपीट करते। इसी के बीच 30 मार्च को उसकी सास शशी ने उसका मुंह पकड़ लिया और पति सुनील ने मुंह में जहर की 5-6 गोलियां डाल दी। जिससे कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। इसी दौरान उसकी मां अनीता उससे मिलने पहुंची, तो उसने हालात देखे व उसे तुरंत वहां से सिविल अस्पताल ले गई। होश में आने के बाद पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story