फरीदाबाद : चैंबर की बिल्डिंग से कूदकर अधिवक्ता ने दी जान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : चैंबर की बिल्डिंग से कूदकर अधिवक्ता ने दी जान


फरीदाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में बुधवार को सेक्टर-12 स्थित चैंबर इमारत की चौथी मंजिल से 53 वर्षीय अधिवक्ता कूद गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अधिवक्ता का नाम जेपी धनखड़ है। वह मच्छगर गांव के रहने वाले थे। बताया गया कि वह सेक्टर-12 जिला अदालत में प्रैक्टिस करते थे। पता चला है कि वह किसी बीमारी से ग्रस्त थे। कुछ दिन पहले ही उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था। शुगर भी थी। वह कुछ दिन से परेशान थे। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। सूचना मिलने पर उनके परिजन भी मौके पर आ गए हैं। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub