मुरैना: स्वास्थ्य का मेगा शिविर बुधवार से, वृहद स्तर पर हो रहीं तैयारियां

मुरैना, 24 मार्च (हि.स.)। स्व. श्रीमती मोहन प्यारी माहेश्वरी की स्मृति में रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन 26 मार्च से 02 अप्रैल तक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के मार्गदर्शन एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एस.ए.एफ पुलिस परेड ग्राउंड मुरैना में लगाया जा रहा है। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है ।
कार्यक्रम के संबंध में जिलाधीश ने साेमवार काे सभी नोडल अधिकारी एवं समिति सदस्यों की बैठक ली। जिलाधीश ने सभी सदस्यों को स्वास्थ्य शिविर की जिम्मेदारियों को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वास्थ्य शिविर के प्रचार हेतु मुनादी जारी की जाये, गाड़ी पर जिंगल बजवायें जायें, दीवार लेखन करवाया जाये। सभी पंचायतों के क्लस्टर मरीजों के आने के लिये वाहन की व्यवस्था करवायें। जिलाधीश ने सभी सीएमओं को आदेश दिये कि प्रमुख पांच स्थानों पर होर्डिंग लगवाई जायें। सभी नोडल अधिकारी एवं समिति सदस्य अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा