राजगढ़ः घर से गायब एक ही परिवार की तीन नाबालिग बालिकाएं दस्तयाब,परिजनों को सौंपा


राजगढ़,21 मार्च (हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से दो दिन पहले ग्राम हीरापुरा से गायब एक ही परिवार की तीन नाबालिग बालिकाओं को मोहनपुरा काॅलोनी से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 20 मार्च को ग्राम हीरापुर निवासी कंवरलाल पुत्र नारायणसिंह सौंधिया ने शिकायत दर्ज की, उसकी 13 वर्षीय पुत्री, 17 वर्षीय और 10 वर्षीय भतीजी रंगपंचमी मनाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक नही लौटने पर आसपास व रिश्तेदारी में तलाश किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने गांव में लगे सीसीटीव्ही फुटेज, होटल, लाॅज एवं परिचितों के घरों में पूछताछ की। खोजबीन के दौरान नाबालिग बालिकाओं को मोहनपुरा काॅलोनी से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी विवेक शर्मा, एसआई भूरी भील, एएसआई एसके.मिश्रा, प्रआर.रामसेवक जादौन, आर.सुनील धाकड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक