जींद के नागरिक अस्पताल में चोरी करते एक पकड़ा

जींद, 2 अप्रैल (हि.स.)। सिविल अस्पताल में बने क्वार्टर में चोरी करते युवक को कर्मचारियों ने बुधवार को काबू कर लिया। चोरी के लिए चार युवक क्वार्टर में घुसे थे लेकिन लोगों को आते देख तीन युवक भाग गए, जबकि चौथे युवक को चोट लग गई, इसलिए वह भाग नहीं पाया और पकड़ा गया। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया है। डॉक्टर और क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि इससे पहले भी इसी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा चुका है।
बुधवार शाम को चार बजे के करीब रेलवे लाइन की तरफ से दीवार कूदकर क्वार्टर के पांच नंबर मकान में चार युवक घुस गए और पीछे के दरवाजे को तोड़कर यहां चोरी के इरादे से सारा सामान बिखेर दिया। यहां जो कुछ भी मिला, उसे कट्टों में भर लिया और जाने लगे तभी साथ वाले क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी ने आहट सुनी तो देखने लगा। जिस महिला डॉक्टर का यह क्वार्टर है, वह मेटरनिटी लीव पर हैं और छुट्टी पर चल रही हैं, इसलिए क्वार्टर में कोई नहीं था।
कर्मचारी ने शोर मचाया तो तीन युवक को वहां से भाग निकले लेकिन चौथे युवक को चोट लगी थी और वह बैशाखी के सहारे चल रहा था, इसलिए भाग नहीं पाया। वह पकड़ा गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जिस क्वार्टर में चोरी हुई थी, वहां चेकिंग की। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कट्टों में कपड़े और दूसरा सामान भरा पड़ा था। पुलिस आरोपी को साथ ले गई है। सिविल लाइन एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा