इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ग्राम धन्नड़ में अवैध कॉलोनी के कार्यालयों को किया गया सील

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ग्राम धन्नड़ में अवैध कॉलोनी के कार्यालयों को किया गया सील


इंदौर, 31 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर में अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को अपर कलेक्टर गौरव बेनल के मार्गदर्शन में एक बड़ी कार्रवाई की गयी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा ग्राम धन्नड़ स्थित एक अवैध कॉलोनी के कार्यालयों को सील किया गया।

एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि ग्राम धन्नड़ के खसरा नम्बर 1061, 1058/5 पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जाँच की गयी थी। बताया गया कि खसरा नम्बर 1061 अरुण पुत्र परमानंद सिसोदिया तथा खसरा नम्बर 1058/5 ईश्वर पुत्र बद्रीलाल के नाम से है और रिकार्ड में कृषि भूमि के रुप में दर्ज है। खसरा नम्बर 1061 पर पक्की सड़क और 70 निर्माणाधीन मकान सहित अन्य विकास संरचना पायी गयी। खसरा नम्बर 1058/5 रिक्त पाया गया। मौके से ही अरुण सिसोदिया को फोन कर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। असमर्थता बताने पर उसे समस्त दस्तावेजों के साथ एक अप्रैल को एसडीएम के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर ही उपस्थित एक नागरिक द्वारा प्लाट क्रय करना बताया गया। खसरा नम्बर 1061 में विकसित की जा रही कॉलोनी के प्लाट/रो हाउस के विक्रय हेतु लोहे से निर्मित कैप्सूलनुमा दो ताला बंद आफिस पाये गये। मौके पर कोई भी नहीं पाया गया। इन कार्यालयों को सील किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub