स्मार्ट काशी एप से मिलेगा लाइसेंस, घाटों पर कार्यक्रम की अनुमति 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्मार्ट काशी एप से ही अब सभी प्रकार के लाइसेंस जारी किए जाएंगे। वहीं घाटों पर कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी। नगर निगम ने प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए यह कवायद की है। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार इस एप के जरिये तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस पर आवेदन करने वालों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। वहीं ऑनलाइन टैक्स जमा करने समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ऑनलाइन फीस भी जमा होगी। 

उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिये फीस का भुगतान करें। आवेदकों के आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सब कुछ मानक के अनुरूप पाए जाने पर लाइसेंस जारी किया जाएगा।

Share this story

News Hub