ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण


- पुस्तक मेले में तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में खरीददारी करने पहुँचे अभिभावक व बच्चे

ग्वालियर, 24 मार्च (हि.स.)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने सोमवार को पुस्तक मेले का निरीक्षण किया । पुस्तक मेले में उन्होंने कंट्रोल रूम, पूछताछ केंद्र, बुक बैंक, फीडबैक स्टॉल, बुक स्टॉल व फूड स्टॉल देखे एवं दुकानदारों से चर्चा की और मेले में आए अभिभावकों से भी बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गत 22 मार्च से शुरू हुए इस पुस्तक मेले में तीसरे दिन सोमवार को भी पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुँचे। उन्होंने विशेष छूट प्राप्त कर किताबों, यूनीफॉर्म व स्टेशनरी की जमकर खरीददारी की। साथ ही मेले के फूड स्टॉल में चाट, सॉफ्टी व आइसक्रीम का आनंद भी लिया। एक ही परिसर में सुविधाजनक तरीके से पाठ्य सामग्री व स्कूल ड्रेस मिल जाने से बच्चे व उनके अभिभावक गदगद नजर आए और खरीददारी के बाद पुस्तक मेला लगाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने घर लौटे।

ज्ञात हो आकाशवाणी - मेला रोड पर सूर्य नमस्कार तिराहे के समीप स्थित शिल्प बाजार में पुस्तक मेला लगाया गया है। यह मेला 29 मार्च तक जारी रहेगा। पुस्तक मेले में किताबें, ड्रेस व स्टेशनरी की खरीदी पर दुकानदारों द्वारा सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

जरूरतमंद बच्चों के लिये लाइन में लगकर पुस्तकें दान कर रहे हैं अभिभावक

शिल्प बाजार में लगे पुस्तक मेले में प्रवेश करते ही दांई ओर बुक बैंक सेक्टर बनाया गया है। शहरवासी यहाँ कक्षावार बने काउण्टर पर अपने बच्चों की पिछली कक्षाओं की पुस्तकें लाइन में लगकर दान कर रहे हैं। बुक बैंक में जमा हो रहीं पुस्तकें जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उपलब्ध कराई जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub