प्रसिद्ध गायिका-अभिनेत्री सुनंदा शर्मा पहुंची महाकाल की शरण में, भस्म आरती में हुई शामिल

WhatsApp Channel Join Now
प्रसिद्ध गायिका-अभिनेत्री सुनंदा शर्मा पहुंची महाकाल की शरण में, भस्म आरती में हुई शामिल


उज्जैन, 18 मार्च (हि.स.)। प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा मंगलवार काे उज्जैन पहुंची। यहां वे भस्मारती में शामिल हुई और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद उन्हाेंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की।

अभिनेत्री सुनंदा शर्मा मंगलवार तड़के चार बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। सुनंदा ने भगवान की भस्मारती में सम्मिलित होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। तड़के भस्म आरती के दौरान सुनंदा साधारण परिधान साड़ी में आई थी। उन्होंने दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की। आरती के पश्चात सुनंदा ने महाकाल की देहरी से पूजन अभिषेक किया। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। सुनंदा महाकाल मंदिर समिति के कार्य और दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आज परिवार के साथ आई। बहुत अच्छे से दर्शन हुए है, जो अनुभव हुआ वो बता नहीं सकती। यहां की दर्शन व्यवस्था भी बहुत अच्छी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story