फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर ने मचाई धूम, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार

WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर ने मचाई धूम, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार


अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अकाल' को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। 'अकाल' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके माध्यम से करण जौहर पंजाबी सिनेमा में बतौर निर्माता कदम रखने जा रहे हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें गिप्पी का धांसू अवतार नजर आ रहा है। फिल्म की कहानी सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नई दिशा और साहसिकता की ओर ले जाएगी।

'अकाल' में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में इन सभी सितारों की झलक देखने को मिल रही है। धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, योद्धा तूफान के बीच में पैदा होते हैं।

यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि आप इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ पंजाबी भाषा में भी देख सकेंगे।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story

News Hub