वाराणसी : विश्व जल दिवस से पूर्व जागरुकता अभियान, सेना के जवानों ने बताया पानी का महत्व
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर 137 सीईटीएफ 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में "नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस" पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय जनता ने जल संरक्षण और नदियों की सुरक्षा पर जोर दिया।
गंगा टास्क फोर्स के कनिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल 14 मार्च को "नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस" मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और बांध निर्माण जैसी चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इसके अलावा, विश्व जल दिवस 2025 का थीम "ग्लेशियर संरक्षण" रखा गया है, जो जल संकट के बढ़ते खतरे और ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने की ओर ध्यान आकर्षित करता है।
उन्होंने बताया कि विश्व जल दिवस, जो 22 मार्च को मनाया जाता है, मीठे पानी के महत्व और 2.2 बिलियन लोगों की सुरक्षित पानी तक पहुंच न होने की समस्या पर ध्यान केंद्रित करता है। जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों के पिघलने से मीठे पानी की उपलब्धता पर संकट बढ़ रहा है। इसलिए, हमें प्राकृतिक नदी प्रवाह को बहाल करने और जल प्रदूषण कम करने की दिशा में कार्य करना होगा।
इस अभियान में नायब सूबेदार जगदीश चंद, हवलदार दया सिंह, हवलदार विक्रांत तमांग, लांसनायक अरविंद सिंह, लांसनायक नरेंद्र चंद सहित कई जवानों ने भाग लिया।

