पीजीआई की तर्ज पर नाहन मैडिकल कॉलेज में भी बनेंगे विजिटर पास

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल में पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर अब मरीजों व तीमारदारों को विजिटर पास जारी किये जायेंगे। मैडिकल कॉलेज प्रशासन इस तैयारी में जुट गया है। और जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद बिना विजिटर पास के कोई भी व्यक्ति किसी भी वार्ड में एंट्री नहीं कर सकेगा। इससे वार्डों में आये दिन बढ़ने वाली भीड़ से निजात मिलेगी। हर 2 घंटे बाद सुरक्षा कर्मियों की टीम पुरे अस्पताल की पेट्रोलिंग करेगी। अभी तक अस्पताल के सामान्य वार्ड व विशेष वार्डों में कोई भी बिना रोकटोक किसी भी समय आ जा सकता था और लोग मरीजों के पास घंटो बैठे रहते थे।

समस्या को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने अब विजिटर पास जारी करने का निर्णय लिया है।

मैडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अजय पाठक ने बताया कि वार्डों में जल्द ही विजिटर पास शुरू किया जायेगा ताकि वार्डों में भीड़ न हो और साथ ही इंफेक्शन का भी खतरा कम होगा। इसके इलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कदम उठाया जा रहा है। इसके इलावा भी अस्पताल के बाहर एक रजिस्टर पर सभी आने जाने वाले लोगो की एंट्री भी की जा रही है और वाहनों का भी रजिस्टर में एंट्री करवाना अनिवार्य किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub