युवा संसद के लिए चयन 20 और 21 मार्च को सीयू में
धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा संसद 2025 के लिए जिला कांगड़ा के प्रतिभागियों का जिला स्तरीय चयन केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के धौलाधार परिसर में 20 और 21 तारीख को होगा। इन प्रतिभागियों का चयन प्रथम चरण की प्रतियोगिता में से किया गया है जिसमें प्रतिभागियों ने विकसित भारत विषय पर अपने वीडियो बनाकर मंत्रालय को प्रेषित किए थे। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभागी ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिनमें से चयनित प्रतिभागी हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का कार्यक्रम हेतु नोडल संस्थान के रूप में नामित किया गया है केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संत प्रकाश बंसल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया